राजनांदगांव/ मानव सेवा - माधव सेवा की कहावत को चरितार्थ करते हुए श्री लोहाणा समाज राजनांदगांव अपने आराध्य परम् पूज्य श्री जलाराम बापा की प्रेरणा से कोरोना काल में सेवा कार्य करने को तैयार है. इस सेवा के तहत संस्कारधानी राजनांदगांव के शहरी क्षेत्र के उन कोविड मरीजों को जो भोजन बनाने में असमर्थ हो, उनके होम आइसोलेशन पीरियड तक निःशुल्क दोपहर व रात्रि शुद्ध सात्विक भोजन की व्यवस्था की जायेगी।
इस सेवा के लाभार्थियों को अपनी कोविड पॉज़िटिव रिपोर्ट व पता हेतु आधार कार्ड को निम्न प्रभारी को कॉल / व्हाट्सएप करना होगा.
दोपहर के भोजन की सेवा हेतु प्रातः 10 बजे तक एवं रात्रिभोज हेतु शाम 4 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा। इस कार्य हेतु समाज ने नंबर भी जारी किया है । अक्षय रायचा 9669991111,तरुण आड़तिया 9827111887 ।
