जम्मू कश्मीर. केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर रीऑर्गेनाइजेशन एक्ट 2019 में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके तहत सिविल सर्विसेज के जम्मू-कश्मीर कैडर को खत्म कर दिया गया है। इससे जम्मू-कश्मीर के आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को अन्य राज्य में नियुक्त किया जा सकेगा।
जम्मू कश्मीर कैडर के आइएएस और आइपीएस अफसर अब अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और उत्तरांचल कैडर का हिस्सा होंगे। एक अध्यादेश के मुताबिक जम्मू-कश्मीर कैडर के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को केंद्र शासित प्रदेश के कैडर में समाहित किया है.
पहले जम्मू-कश्मीर कैडर में तैनात आईएएस-आईपीएस इत्यादि अब दिल्ली गोवा अरुणाचल और मिजोरम इत्यादि के साझा कैडर का हिस्सा होंगे और उनका कहीं भी तबादला सम्भव हो सकेगा. वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी जा सकेंगे. राष्ट्रीय राजधानी में स्थानान्तरण और पोस्टिंग के लिए पात्र होंगे.
फिलहाल राज्य के मुख्य सचिव आईएएस बीवीआर सुब्रमण्यम हैं जो छत्तीसगढ़ से गए हैं.