बचेली- मेटल माईन्स वर्कर्सयूनियन एमएमडब्ल्यू शाखा किरंदुल में बुधवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वर्गीय मोतीलालवोरा की आत्मा की शांति के लिए किंरदुल इंटक भवन में शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्वांजलि अर्पित किया गया। यूूनियन केपदाधिकारियो ने दिवंगत मोतीलाल वोरा के राजनीतिक जीवन एवं कांग्रेस के प्रतिउनके समर्पण भावना पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति बताया।बताया कि वोरा जी छत्तीसगढ़ महतारी के माटी पुत्र, उत्तरप्रदेश के राज्यपाल, अविभाजितमध्यप्रदेश के दो बार के मुख्यमंत्री, सांसद और एआईसीसी के कोषाध्यक्ष के पद पर रहे। इस दौरान यूनियन के सदस्य उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी।
