कांकेर से दर्दनाक खबर आ रही है. नेशनल हाईवे-30 में तड़के 4 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन खड़े ट्रक से जा भिड़ी. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा चारामा के जैसा कर्रा गांव के पास हुआ.हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां रास्ते में ही तीन की मौत हो गई जबकि दो का उपचार चल रहा है।
अभी तक मृतकों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है तथा सड़क पर गाड़ियों का जाम लग गया जिसे पुलिस संभालने में लगी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
