किसन लाल विस्वकर्मा
मगरलोड। गैस ईधन के विस्फोट होने से बड़ा दुर्घटना टला,घर में रखे सामान हुआ जलकर राख। पूरा घटना ग्राम पंचायत गाडाडीह के मुकेश साहू,पिता मोहन राम साहू के घर का है। जहां खाना पकाने के समय ईधन गैस का अचानक लीकेज हो जाने के कारण पूरे कमरे में आग लग गया और कमरे में रखे सिलाई मशीन, कपड़ा, खाट,अलमारी सहित बहुत से सामान आग की चपेट में आ जाने से जल कर राख हो गया है।घर के मुखिया ने खुद को और अपने परिवार को जैसे - तैसे बचा कर घर से बाहर निकाला।पूरा घटना सोमवार शाम 6:30बजे की घटना है। घटना के दौरान पूरा गांव के लोग इकट्ठा हो गए और आग को बुझाने में कामयाब हो गए और घर सभी सदस्य सुरक्षित है।