धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आज बांध में मोटरसाइकिल सहित गिरने से एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम दरगहन के बांध में बाइक सहित युवक पोमेश साहू गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक बाइक में दरगहन जा रहा था। तभी वह बाइक सहित बांध में गिर गया।
सूचना मिलते उप निरीक्षक रमेश साहू स्टाफ के साथ पहुंचे। प्रकरण दर्ज कर शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।