सक्ती, 12 जनवरी। ग्राम पंचायत कुरदा उप स्वास्थ्य केंद्र जीवनदीप समिति के बैठक आहूत किया गया था जहां अध्यक्ष के रूप में पदेन जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर एवं सचिव के रूप में तहसील महोदय उपस्थित रहे।
बैठक में विशेष रूप से उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अहाता निर्माण में, मैदान समतली की मांग की गई जिसे अध्यक्ष द्वारा विधि वत प्रस्तावित किया गया एवं जल्द से जल्द शासन से अनुमोदन करा कर कार्य पूर्ण करने की बात कही वही उप स्वास्थ्य केंद परिसर में शुद्ध पानी हेतु R.O की मांग की गई जिसे दान दाताओं द्वारा लगाए जाने की चर्चा हुई।
समस्त चर्चा के बाद सभी उप स्वास्थ्य केंद्र में जीवन दीप समिति की बैठक समय सीमा पर आयोजित कराने के लिए निर्देशित किया ताकि उप स्वास्थ्य केंद्र की हर प्रकार की समस्याओं का समाधान जल्द जल्द हो सके ताकि स्वास्थ्य लाभ हेतु किसी भी हितग्राही मरीज़ को बिना परेशानी स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
बैठक में अध्यक्ष राजेश राठौर. तहसील महोदया, BMO चौधरी जी. सरपंच ग्राम पंचायत कुरदा एंव अन्य दान दाताओं के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।