आरंग विधानसभा के ग्राम भाटिया में बाबासाहेब आंबेडकर का जयंती कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्गा राय सभापति जिला पंचायत रायपुर अध्यक्षता अनिल सोनवानी प्रदेश सह प्रभारी नशा मुक्ति अभियान छ ग प्रतिनिधि सभापति जनपद आरंग,पुकेश साहू सरपंच प्रतिनिधि भाटिया बाबासाहेब के बताए मार्ग चलने के लिए भाटिया से रैली निकालकर खोरसी मिडिल स्कूल में बाबा जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब के जयंती का शुभारंभ किया गया भाटिया में ग्राम पंचायत भवन में एक छोटा सा बाबा साहेब जी का जयंती का कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था।
जिसमें बाबा साहेब का केक काटकर बाबा साहेब अमर रहे के नारों के साथ जयंती मनाया गया अनिल सोनवानी ने कहा कि बाबा के अथक प्रयास से 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में संविधान का गठन किया गया और बाबा साहेब के बताए मार्ग में चले तो बिल्कुल कार्य सफल होगा बाबा साहेब का संदेश है जीवन में शिक्षा एक रीड की हड्डी है .
जो ज्यादा शिक्षा ग्रहण करेगा और ज्यादा हल्ला बोलेगा अपने अधिकार के लिए जिसको ज्यादा ग्रहण करोगे उसके बारे में ज्यादा हल्ला बोलो शिक्षित बनो संगठित हो और आगे बढ़ो के नारों के साथ बाबा साहेब का जयंती कार्यक्रम बधाई देते हुए बाबा जी को सत सत नमन दुर्गा राय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के ग्रंथालय खोलने की घोषणा की बाबा संदेश उपदेश और विचार लोगो के बिच रखा पुकेश साहू सरपंच प्रतिनिधि बाबा का गुणगान करते हुए बाबा जी के संदेश के बारे में बताया कार्यक्रम के आयोजक प्रदीप जांगड़े जी , दयालु दास भारद्वाज संत गेंद्रे गुरुजी मखाँन् लाल मिरी, भानु राय, रेशम जांगड़े ,सुरेश राय जी ,भोला जांगड़े जी और समस्त ग्रामवासी माता बहिनी का बच्चा सिया बाबा के अंबेडकर जयंती में शामिल हुए और जोरों शोरों से जयकारों के साथ बाबा जी की जयन्ती कार्यक्रम मनाया गया।