सक्ती, 5 फरवरी। सक्ती पूरे विश्व कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है वही अब इस महामारी से सुरक्षा के लिए सरकार ने वैक्सीन जारी कर दिया है आपको बता दे की वैक्सीन पहले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और शासकीय कर्मचारियों एवं 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाया जाएगा, वहीं आज जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लवसरा के हाईस्कूल कोविड 19 सेंटर में छत्तीसगढ़ पूर्व कैबिनेट मंत्री मेघाराम साहू और ग्राम पंचायत लवसरा के सरपंच गिरजा संत्रुघन साहू एवम् प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लवसरा के प्रभारी शशि कुमार गर्ग के उपस्थिति में उप स्वास्थ्य केंद्र लवसरा के स्टाफ नर्स को पहले कोविड-19 का वैक्सीन लगाकर वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर वह के इंचार्ज ने बताया कि आज कुल 100 लोगो का वैक्सीनेशन किया जाएगा जिसमे सभी स्वस्थ विभाग के कर्मचारी और आगनवाड़ी कार्यकर्ता सामिल रहेंगे फिर सभी आम जनता को भी वैक्सीन लगाया जाएगा वेक्सिनेशन का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।