पंचायत सचिवों का आज चौथे दिन भी आंदोलन जारी
भानुप्रतापपुर, 29 दिसंबर। आज चौथे दिन भी पंचायत सचिव लगातार हड़ताल पर डटे हुए है। पंचायत सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से पंचायत स्तर से ग्रामीणों को मिलने वाले तमाम योजनाओ से वंचित हो रहे है।
विदित हो कि प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के द्वारा परिवीक्षा अवधि के उपरांत शासकीयकरण किये जाने के मांग को लेकर ज्ञापन धरना प्रदर्शन व रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री व उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुई मांग को पूरे जाने के बात कही गई थी, लेकिन मंत्रियों के द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं मिल पाने से शासन-प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए आंदोलन के लिए एकजुट होते हुए अनिचित कालीन के लिए काम बंद कलाम बंद के आह्वान करते हुए जनपद पंचायत कार्यालय के सामने शनिवार से आंदोलन पर बैठे हुए है।
इस सम्बंध में अध्यक्ष झाडू राम गोटा ने कहा कि जब तक हमारे मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा हमारी मांग जायज है,लम्बे समय से पंचायत सचिव संघ के द्वारा मांग किये जा रहे है बावजूद शासन द्वारा इसे नज़र अंदाज़ किया जा रहा है।
इस अवसर परउपाध्यक्ष कृष्णा कुमार कावड़े, सचिव रघुवर साहू,भोमराज साहू,केशाराम कोरेटी,बरनसिह आंचला, बली रामभास्कर,मंजू बारले,निधि राजपूत, रूबी चौधरी, बसन्ती नेताम,राजेन्द्र सलाम, जागेश्वर दर्रो,श्री दुग्गा,श्री चुरेन्द्र, तुलसी यदु,गीता विषाद, सेवक कुलदीप, धनाराम ठाकुर, श्री सलाम, पदमावत,बलदेव हिडामी,संतोषी,फूलसिंह विश्वकर्मा, अंकाल सिंह,भेष कुमार, भानबेड़ा,कुर्री आसमती शोरी,बली राम पोया, रमेश निषाद,रतिराम कावड़े, बज्जू पोटाई,संजय मरकाम,राजकुमार, दुकालू गोटा उपस्थित रहे।