भिलाई, 17 फरवरी। छावनी थाना क्षेत्र में खुलेआम जुआ खेल रहे हैं 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी गोपाल वैश्य के मार्गदर्शन में यहकार्यवाही की गई। जुआरियों से 28600 नदी 52 पत्ती ताश किया गया। पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपाल वैश्य के साथ प्रधान आरक्षक चेतन साहू आरक्षक जीत नारायण यादव नितिन सिंह ध्रुव नारायण चंद्राकर की भूमिका सराहनीय रही।
पकड़े गए जुआरियों में न्यू खुर्सीपार निवासी तिलकराम, जोन 2 खुर्सीपार निवासी उमेश कुमार, संगम चौक न्यू खुर्सीपार निवासी राकेश राम, बजरंग पारा कोहका निवासी भूपेश जंगेल, दुर्गा नगर निवासी अरविंद जयसवाल, कोहका निवासी रमन कुमार चौधरी, खुर्सीपार निवासी विनोद कुमार, मरोदा सेक्टर निवासी कार्तिक कुमार, खुर्सीपार निवासी राधेश्याम गुप्ता व जोन 2 खुर्सीपार निवासी देवेन्दर यादव शामिल है।