दंतेवाड़ा, 20 जनवरी। दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाब। निर्माणाधीन अरनपुर-नीलावाया मार्ग में सुरक्षाबलों ने 30 किलो का आईईडी बम किया बरामद। जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने किया था प्लांट। बड़ा हादसा टला मौके पर जवानों ने किया निष्क्रिय नीलावाया वही मार्ग जिसमें दूरदर्शन के कैमरामेन और 3 जवान की हुई थी शहादत। अरनपुर थाना क्षेत्र का मामला।
