रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव राजीव जायसवाल को अपर संचालक खाद्य संचालनालय में पदस्थ किया गया है। राज्य खाद्य आयोग में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संयुक्त सचिव गजपाल सिंह शिकरवाल को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। शिकरवाल ने खाद्य आयोग में सदस्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया है। राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने राजीव जायसवाल के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
