जगदलपुर, 18 दिसंबर। कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मोटर सायकल जलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रार्थी जितेन्द्र कश्यप पिता धनीराम कश्यप उम्र 30 वर्ष निवासी खड़कघाट ने 18.12.2020 के 12:27 बजे थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 17.12.2020 के रात्रि 8 बजे अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 17 KN 1712 ग्लैमर को घर के बाहर लांक करके खड़ा किया था । जो रात्री 02:30 बजे करीबन मोहल्ले वालो की आवाज सुनकर निकला और देखा कि उसकी मोटर सायकल CG 17 KN 1712 पर किसी अज्ञात युवक द्वारा आग लगा दिया गया था । कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 550/2020 धारा 435 भादवि ० कायम कर विवेचना में लिया गया ।
जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय , दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के उपनिरीक्षक पीयूष बघेल , सउनि 0 घनश्याम बाजपेयी , विनायक सिंह ठाकुर , आरक्षक रवी ठाकुर , दीपक बखला के टीम के साथ घटना स्थल खड़कघाट पहुंचकर अज्ञात आरोपी की पता तलाश एवं तस्दीक कर गवाहों के निशानदेही पर आरोपी नीरज बघेल को पुछताछ किये जिसने अपना जुर्म करना स्वीकार किया जिसको प्रकरण में गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रहा है ।