जगदलपुर । चाइल्ड लाइन 1098 जगदलपुर जिला बस्तर के द्वारा परियोजना निदेशक सुशील कुमार पाण्डेय के निर्देशन में प्रति वर्ष की भांति इस माह नवम्बर के दिनांक 14 नवम्बर 14/11/20 से बाल दिवस के कार्यक्रम के साथ चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जैसे निबंध लेखन , चित्रकारी प्रतियोगिता , रंगोली प्रतियोगिता 100 मी.दौड़ , आयोजित की गयी |
चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के दौरान दीपक कुमार झा जी पुलिस अधीक्षक जगदलपुर जिला बस्तर , सुश्री शैल ठाकुर जी जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग , बाल कल्याण समिति , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रम विभाग , रेल्वे पुलिस फोर्स , जिला बाल संरक्षण इकाई , समस्त थाना के प्रभारी एवं अधिकारियों के द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती बैंड बंधवा कर व हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह को सफल बनाने में योगदान दिया |
इस आयोजन में डॉ.नारायण पंथ समन्वयक चाइल्ड लाइन जिला बस्तर व चाइल्ड लाइन स्टाफ सुशीला कश्यप , खुलेश दास जमली कर्मा , मनीषा कश्यप की उपस्थित थे |