राजनांदगांव, 4 अप्रैल। राजनांदगांव में चिखली पुलिस ने भेड़ीकला चौक के पास एक माल वाहक से 34 लाख 70 हजार रूपये का गुटखा बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल यहाँ भेड़ीकला चौक के पास एक माल वाहन को रोका गया, जिसकी तलाशी में 34 लाख 70 हजार रूपये प्रतिबंधित जर्दा गुटखा बरामद किया गया है। माल वाहन के चालक प्रफुल्ल ढोल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में वाहन चालक ने बताया कि उसने रायपुर के ट्रांसपोर्ट नगर से गुटखे की खेप चंद्रपुर निवासी वसिम के कहने पर लोड की थी।
इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।