कोटा. राजस्थान के कोटा शहर में रामगंज मंडी में आरएसएस के जिला संघचालक दीपक शाह को गोली मार दी गई है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे खतरे से बाहर हैं.
सूत्रों के मुताबिक बाइक में आए दो बदमाशों ने उन पर गोली चलाई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उन्हें क लगाने और खुद हट जाने की मांग की थी लेकिन दीपक जी शाह ने ऐसा करने से मना कर दिया.
बदमाशों में से एक को हिस्ट्रीशीटर बताया जाता है. शाह को कोटा एमबीएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया. गनीमत से गोली जांघ में लगी है और हालत खतरे से बाहर है. आरएसएस पदाधिकारियेां ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने व सजा दिलाने की मांग की है.
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले उनकी आरोपी से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद मौका देखकर उसने हमला किया. हिस्ट्रीशीटर ने अपने दो साथियों के साथ मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे हमला किया, उस समय अन्य कार्यकर्ताओं के साथ निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत संपर्क कर रहे थे.
पुलिस अधीक्षक रामगंजमंडी पहुंचे और उसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.
