ग्वालियर । किलागेट थाने के नरसिंहपुर निवासी नर्स ने डॉक्टर सुरेंद्र कुमार शाक्य के खिलाफ दुष्कर्म व मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता व आरोपित डिंडौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साथ-साथ पदस्थ थे। वहां डॉक्टर दो साल तक नर्स को शादी का भरोसा दिलाया लिव-इन-रिलेशनशिप में रहा। नर्स ने शादी के लिए दबाव बनाया तो ट्रांसफर करवाकर ग्वालियर आ गया।
आरोपित वर्तमान में मोहना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ है। पीडि़ता उसका पीछा करते हुए दो दिन पहले उसके चंदन नगर स्थित घर पहुंच गई, वहां आरोपित ने उसके साथ मारपीट की। पीडि़ता का आरोप है कि उसका पूर्व मं गर्भपात भी हो चुका है। नरसिंहपुर निवासी नर्स ने थाने में बताया कि दो साल पहले उसकी डॉक्टर से मित्रता हुई थी।