एसपी , एसडीएम सहित स्थानीय लोगों ने लगाई दौड़
नारायणपुर, 20 फरवरी। नारायणपुर जिले के पुलिस विभाग द्वारा हाईस्कूल ग्राउंड से नगर के मुख्य मार्गों से रामकृष्ण मिशन आश्रम होते हुए आज 5 किलोमीटर की फन-रन का आयोजन किया गया जिसे हरीझंडी स्थानीय विधायक व हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने दिखाकर रवाना किया। इस फनरन में एसपी, एसडीएम, जनप्रतिनिधियो सहित स्थानीय लोगों ने दौड़ लगाई। विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि इस फनरन के आयोजन का उद्देश्य 27 फरवरी को होने वाले अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में दौड़ लगाने के लिए लोगो को जागरूक करना है। अबूझमाड़ को देश विदेश से आने वाले धावकों को रूबरू करने व धावकों के उत्साहवर्धन करने के लिए प्रदेश के मुख्या भूपेश बघेल भी शामिल होंगे।