भोपाल. मध्यप्रदेश में आज शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है, कुल 10 मंत्रियों को शपथ दिलाई जानी है, इनमें से दो सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत मंत्री पद की शपथ लेंगे. बाकी के 8 मंत्रियों को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है.
जानते चलें कि इसके पहले भी तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत मंत्रिमंडल में रह चुके हैं, उपचुनाव से पहले 6 माह का कार्यकाल पूरा होने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, चुनाव जीतने के बाद फिर से उन्हे मंत्री बनाया जा रहा है।
सिंधिया समर्थकों के मंत्री पद की शपथ लेने के पहले ही कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि भाजपा सिंधिया के सामने सरेंडर कर चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा 8 से ज्यादा मंत्रियों को शामिल करने का दबाव बना रही है लेकिन सरकार सिर्फ पांच मंत्रियों को ही चाहती है. वैसे कुल 35 मंत्रियों का कोटा है सरकार में.
