रायपुर। शहर में लगातार आपराधिक वारदातों में वृद्धि हो रही है जहां एक ओर पेट्रोल की कीमत 90 रुपये लीटर के करीब पहुंच गई है वहीं आपराधिक तत्वों द्वारा पेट्रोल डालकर आग के हवालेकर हत्या की जा रही है। इसी कड़ी में संतोष कुमार सेन ग्राम चिवरी, सिर्री थाना बिरेझर तहसील कुरुद, जिला धमतरी निवासी ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में उनके सुपुत्र स्व. आकाश सेन की आरोपी फकीरा सेन बबली सेन, निवासी दंतेश्वरी मंदिर के पास थाना पुरानी बस्ती द्वारा घर बुलाकर पेट्रोल डालकर हत्या करने जानकारी दी।
पत्रकारवार्ता में सेन ने बताया कि उनका पुत्र आकाश की 18 फरवरी 2021 को घर बुलाकर हत्या किये जाने की जानकारी पुरानी बस्ती थाने में टीआई राजेश सिंह को देने पर रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय वह आपका पुत्र रायपुर क्यों आया कहकर उन्हें मानसिक यातना देने लगा। साथ ही उसने उनके बड़े पुत्र उमेश सेन जो बीसीए की पढ़ाई संतोषी नगर में रहकर कर रहा है के द्वारा एसपी रायपुर से फोन पर बात करने पर आपत्ति उठाई। थाना प्रभारी सिंह ने संतोष सेन से कहा कि उनके पुत्र ने आत्महत्या की है उसकी हत्या नहीं हुई है। उक्त मामले में 15 दिवस के उपरांत भी पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से उक्त मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी फकीरा सेन, बबली सेन, निवासी पुरानी बस्ती थाना की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
