7.20 लाख टैक्स तथा 8.90 लाख ओवरलोड एवं अन्य अपराधों से वसूला
सक्ती, 17 मार्च। जांजगीर चांपा जिले के अंतगत डभरा क्षेत्र में उड़नदस्ता की टीम द्वारा हल्के मध्यम तथा भारी वाहनों की सघन जांच लगातार की जा रही है, जिसके फलस्वरूप जिले में संचालित बिना टैक्स, ओवरलोड, बिना परमिट, बिना फिटनेस, प्रदूषण पर्ची रहित, ओवर हाइट तथा अन्य पर कार्यवाही जारी है। पिछले पखवाड़े भर से उड़नदस्ता द्वारा 3 टीम बनाकर जांच किया जा रहा है जिसमें लगभग 20 वाहनों से 7.20 लाख टैक्स तथा 8.90 लाख ओवरलोड एवं अन्य अपराधों पर कार्यवाही कर राजस्व प्राप्ति की गई है यह कार्यवाही उड़नदस्ता प्रभारी सनत कुमार जांगड़े के नेतृत्व में युवा एवं तेजतर्रार परिवहन उप निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार, आदित्य भोई एवं परिवहन आरक्षक स्टाफ अजय खुंटे विनय पाल हिंछाराम विश्वकर्मा संजय ठाकुर राम प्रकाश साहू प्रेमशंकर सिन्हा की टीम के द्वारा की गई।