अनिल द्विवेदी
बस्तर. बीजापुर के तर्रेंम इलाके में हुई मुठभेड़ में 20 जवानों के शहीद होने और कुछ के लापता होने की खबर है. इनमें एक उप निरीक्षक दीपक भारद्वाज जांजगीर चांपा शामिल हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो पूरी कहानी बयां करता है जिसमें 20 जवानों की लाशें दिख रही हैं.
अभी तक जो घटनाक्रम हुआ है उसके मुताबिक
400 जवानों की तीन टुकड़ी मुठभेड़ स्थल के लिए रवाना हुई हैं जिसये यूवी वाहन भी शामिल है जो एम्बुश को खत्म करता है और फिर जवान आगे बढ़ते हैं. इस प्रक्रिया के चलते जवानों को मुठभेड़ स्थल में पहुंचने पर परेशानी हो रही है.
सूत्रों के मुताबिक इलाके को 1500 से ज्यादा नक्सलियों ने घेर रखा है. कहीं कहीं पर एम्बुश भी लगा रखे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन करके बातचीत की है और सीआरपीएफ के महानिदेशक को बीजापुर जाने के निर्देश दिए हैं.
पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी दु:ख जताते हुए कहा है कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा.
08 नक्सलियों के मारे जाने की अपुष्ट सूचना है.
See video :