नई दिल्ली. 400 साल के बाद गुरु-शनि ग्रह का महामिलन देखने को मिला. देर रात दोनों ग्रह एक दूसरे के बेहद करीब से गुजरे. नासा ने इसे ‘क्रिसमस स्टार’ नाम दिया. नासा की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार सारी दुनिया ने इस अदभुत दृश्य को खुली आंखों से देखा.
