विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए अपने योगदान के रूप में सहयोग राशि का चेक दिया है। विश्व हिन्दू परिषद और आरएसएस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को यहां राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल ने प्रतिनिघिमंडल को चेक के जरिए अपनी सहयोग राशि दी ।
प्रतिनिधिमंडल में विश्व हिन्दू परिषद के वाई राघवलु और दुर्गा प्रसाद राजू तथा आरएसएस के भारत कुमार और कृष्ण प्रसाद शामिल थे।