किसन लाल
मगरलोड। थाना मगरलोड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकोरी के बियाबांध जंगल मे दिन शनिवार को दोपहर में जुआ की फाड़ सजे होने की मुखबिर के माध्यम से थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य को मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वैद्य ने अपने टीम के साथ बिना कोई देरी किये बकोरी के जंगल में पहुँचे और छपामार कार्यवाही कार्यवाही किया।जंहा जुआ स्थल में ताश पत्ती का दाव लगाते हुए चार आरोपी मिले और बाकी शेष जुआ खेलने वाले जुआरी जंगल की आड़ लेकर भाग गए।गिरफ्तार किए गए चार जुआरियो के कब्जे से फड़ में नगदी रकम 64,800रुपया और 52पत्ती ताश के साथ दरी, पानी, पाउच, व मोटरसाइकिल मिले ,जिन्हें जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई |ज्ञात हो कि इसके पहले रहे मगरलोड थाना के प्रभारी रहे विनोद कतलम अपने लगभग 7माह के कार्यकाल में एक भी बड़ा कार्यवाही नही किया गया था।सिर्फ खाना पूर्ति किया जाता था।लेकिन नया थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य के पदभार ग्रहण करने के मात्र छटवां दिन ही लंबे समय से चल रहे जुआ पर छापामार बड़ा कार्यवाही किया गया है।इससे सीधा सीधा कयास लगाया जा सकता है,कि मगरलोड थाना क्षेत्र में काफी लंबे समय से जुआ का बड़ा फड़ चल रहा था और इसके पहले की थाना प्रभारी का संरक्षण मिल रहे होंगे।