रायपुर. संपत्ति कर का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ रायपुर नगर निगम ने कड़ी और बड़ी कार्रवाई की. प्रशासन की टीम आज होटल जोन बाय द पार्क को सील करने पहुंची.
सूत्रों के मुताबिक होटल जोन बाय द पार्क के संचालक ने पिछले 3 साल से टैक्स का भुगतान नहीं किया है, जिसके चलते उसे सील करने की कार्यवाही की गई लेकिन समझौते की बात चल रही थी.
मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से भुगतान नहीं किए जाने के चलते होटल जोन बाय द पार्क को सील किया जा रहा है। बकाया टैक्स को लेकर निगम की ओर से संचालक को कई नोटिस भेजे गए, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद प्रशासन ने होटल को सील करने का फैसला लिया है।
बता दें कि होटल जोन बाय द पार्क पर बकाया है 3 साल का 13 लाख रुपए से ज्यादा का संपत्तिकर बकाया है। गौरतलब है कि निगम की बकायेदारों के खिलाफ निगम का वसूली अभियान लगातार जारी है। प्रशासन ने बीते दिनों रायपुर निगम प्रशासन ने 10 दिनों के भीतर 59 बकायेदारों से 2 करोड़ 43 लाख 21 हजार रुपए की वसूली की है। बताया गया कि अलग.अलग के बकायेदारों को नोटिस भेजा गया था, जिसके बाद 2 करोड़ 43 लाख 21 हजार रुपए की वसूली हुई है।
