अनिल द्विवेदी
रायपुर छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हुई चर्चा का समापन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एलान किया कि राज्य सरकार नगरनार स्टील प्लांट खरीदेगी और खुद चलाएगी। छत्तीसगढ़ के हित में उसका विनिवेश नही होने देगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खुद उसे चलाएगी और संभव होगा तो उसे राज्य की ही किसी कम्पनी के हाथों में दिया जाएगा श्री बघेल ने कहा कि जब केंद्र सरकार सरकारी कंपनियों को बेचने में लगी है तब पूरे देश ने हमारे फैसले का स्वागत किया है। छत्तीसगढ़ के हितों का सवाल है। उन्होंने कहा कि भूमाफिया रेतमाफ़िया पर कड़ी कार्यवाई होगी।
स्वास्थ्य नीति पर बोलते हुए श्री बघेल ने कहा कि हमारी कोरोना व्यवस्था को तो विपक्ष ने भी सराहा। उन्होंने रमन सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आपके समय वेंटिलेटर कितना था। हमने 1600 बढ़ाया, आईसीयू 4 से 6 किये। वेंटिलेटर 514 कर दिए हमने।
कोरोना टीका पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि तीसरा ट्रायल नही हुआ तो केंद सरकार ने वेक्सीन क्यों भेजी। हमने जनहित में नही लगांव का फैसला किया। फिर 11 राज्यों में भी नही लगा। भारत सरकार कह दे कि नही देंगे वेक्सीन, हम खुद खरीद लेंगे। उन्होंने विधायक शैलेश पांडे, अमितेश शुक्ल की तारीफ की। विपक्ष के विधायकों की भी तारीफ की सीएम ने।
अंत में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने राज्यपाल के अभिभाषण पर सभी संशोधन राज्यपाल के अभिभशन पर स्वीकार किये गए। विधानसभा अब सोमवार को प्रारंभ होगी।