पामगढ़। पामगढ़ थाना के अंतर्गत शादी का झांसा देकर नाबालिक को भागकर ले जाने वाला आरोपी प्रमोद कुर्रे उर्फ़ अभय कुर्रे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पामगढ़ पुलिस की टीम ने आँध्रप्रदेश के हैदराबाद के हिमायत नगर हैदरगुड़ा से आरोपी प्रमोद कुर्रे उर्फ़ अभय कुर्रे को दबोचा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 366 की धारा लगाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।