जांजगीर -चांपा। नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर सकरेली के गैरेज में उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। आरोपी रेहाना उर्फ़ मोहम्मद आलम गिर के खिलाफ सिमवारा थाना में रिपोर्ट दर्ज हुआ है। नाबालिग के रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 363 ,366., क़ 376 भादवि 46 पास्को एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
जानकारी के मुताबिक जैजेपुर के नाबालिग लड़की को आरोपी रेहाना उर्फ़ मोहम्मद आलम गिर ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया है। पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह अनु. अधि.शोभराज अग्रवाल के नेतृव में पुलिस शक्ति के द्वारा आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोपी रेहाना उर्फ़ मोहम्मद आलम गिर ने अपराध स्वीकार किया है।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में निरीक्षक तेज कुमार यादव थाना प्रभारी जैजेपुर ,अमृत भार्गव ,रामफल पांडेय ,आरक्षक अरुण कुमार चंद्रा ,देवनारायण चंद्रा ,घनश्याम टंडन , जय नारायण कंवर ,जयराम बिंझवार ,दुलेश्वरी कंवर ,का योगदान रहा।