रायपुर, 9 फरवरी। राजधानी रायपुर में स्टील कारोबारी के ठिकानों पर आयकर का छापा। स्टील कारोबारी के ठिकानों पर आयकर की टीम ने दबिश देकर कार्रवाई की। तेलघानी नाका स्टेशन रोड स्थित आरआर इंडस्ट्रियल कॉपोर्रेशन पर इनकम टैक्स की टीम ने दबिश देकर टीम जांच पड़ताल में जुट गई है।
आरआर इंडस्ट्रियल कॉपोर्रेशन के मालिक संजय जैन और विजय जैन के चौबे कॉलोनी स्थित घर पर भी आयकर टीम मौजूद है।
इनकम टैक्स के 40 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी स्टील कारोबारी के अलग-अलग ठिकानों पर सर्वें की कार्रवाई कर रहे हैं।
मालूम हो कि 3 फरवरी को भी रायपुर में शराब कारोबारी नवनीत गुप्ता के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की थी। गुप्ता के शंकर नगर टीवी टावर के सामने एग्जाटिका स्थित घर पर टीम की छापेमारी की कारवाई हुई थी। इनकम टैक्स विभाग की छत्तीसगढ़ में करीब एक साल बाद ये कार्रवाई हो रही है। इस कार्रवाई के बाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। इससे पहले आयकर की टीम ने प्रदेश के एक दर्जन ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की थी। जिसमें कई आईएएस, राज्य प्रशासनिक सेवा और शराब कारोबार से जुड़े व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई थी