दंतेवाड़ा। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान शराब के नशे में नो एंट्री जोन में गाड़ी चलाना ट्रेलर क्रमांक CG-07-2188 के चालक रविन्द्र यादव को महँगा पड़ा जब यातायात प्रभारी दंतेवाड़ा द्वारा ट्रेलर को बस स्टैंड से पीछा करते हुए न्यायालय चौक के पास पकड़कर वाहन चालक का एल्कोमीटर मशीन से एल्कोहल टेस्ट किया गया ।
वाहन चालक नशे में होना पाया गया जिसे मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185, 179, 115/194 के तहत न्यायालय में इशतगासा पेश किया गया था जहाँ आज दिनांक 09.02.2021 को वाहन चालक के विरुद्ध न्यायालय द्वारा 31000/- रुपये का जुर्माना किया गया है ।
यातायात प्रभारी निरीक्षक सलीम खाखा द्वारा बताया गया की जिले में लगातार यातायात नियमों के पालन हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसके बावजूद यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्रवाही की जा रही है । आरोपी वाहन ट्रेलर चालक रविन्द्र यादव का लाइसेंस जप्त किया गया है जिसे निलंबन हेतु आर.टी.ओ.को भेजा जाएगा ।