रायपुर। फैजल खान के द्वारा भूखन नारंग से पिछले दिनों शराब दुकान में सुपरवाइजर पद पर लगाने के नाम पर 50000 पचास हजार रुपये की ठगी की थी। आज 11 माह हो गया नही शराब दूकान में नौकरी लगाया और न ही पैसा दिया। इसकी लिखित सिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायपुर में 4 नवंबर को किया गया है। इस मामले में गवाह का बयान खरोरा थाना द्वारा लिया गया है जो आज 20 दिन हो गया कोई कार्यवाही नहीं गई है। क्योंकि फैजल खान के मामा.अब कारी विभाग में ए.डी.ओ. है। भूखन नारंग ने कहा मेरा शासन से माग है कि इनके ऊपर ऊचित कार्यवाही कर मेंरा पैसा वापस कराने की कृपा करे वाटसप कि फोटो कापी भी थाना में दिया हूँ ।
