गरियाबंद, 15 फरवरी। गरियाबंद बीती रात हाथियों के एक दल ने दर्रीपारा के सेमहरा गाँव मे घुस कर भारी उत्पात मचाया । हाथियों के दल ने खेतों के अलावा ग्रामीणों के घरों में घुसकर धान को भी तहस-नहस कर दिया । इसकी पृष्टि वनविभाग के डीएफओ मयंक अग्रवाल ने की उन्होंने बताया बीते दिनों धवलपुर से धमतरी की ओर गया हाथियों का दल में से 8 हाथी कल रात को वापस पहुंचे हैं और उन्होंने एक गांव में घुसकर काफी उत्पात मचाया है।
गरियाबंद वन विभाग की टीम एवं धमतरी वन विभाग की टीम संयुक्त रुप से मौके पर पहुंचकर गांव वालों के सुरक्षा के इंतजाम कर रहे हैं सेमहरा की पहाड़ी को पार कर हाथियों का दल अभी कामेंपुर के जंगलों में पहुँचा है ।