कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण विगत महीनों से पूरे देश में रंगकर्म की गतिविधियां रूक गई हैं। लिहाजा देश के रंगसमूह ऑनलाइन कार्यशालाएं और संवाद आयोजित कर रहे हैं। इस क्रम में इलाहाबाद उत्तरप्रदेश की सुप्रसिद्ध संस्था समानांतर इंटीमेट थियेटर ग्रुप व इप्टा द्वारा ऑनलाइन रंग संवाद आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के ख्यातिलब्ध रंगकर्मी सुभाष मिश्र जुड़े हुए हैं। वे समानांतर इलाहाबाद में संवाद कर रहे हैं। सुभाष मिश्र जी को सुनते हुए आप उनसे सवाल कर सकते हैं उनके जवाब वे देंगे। सवाल आप कमेंट बॉक्स में लिखें
समानांतर इंटीमेट थियेटर ग्रुप व इप्टा की ओर से जुलाई माह से निरंतर जारी ये ऑनलाइन रंग संवाद हर रविवार को आयोजित किया जा रहा है इसका समय सुबह 11 बजे और शाम 4 बजे रखा गया है। आज का समय और रंग मंच पर प्रदेश से विद्वानों, रंगकर्मी, कलाकारों से रंग निर्देशकों से सीधे रूबरू कराते हैं और उनके विचार से अवगत होते हैं। इसी तरह आज के ऑनलाइन रंग संवाद में वरिष्ठ रंगकर्मी सुभाष मिश्र जुडे वे आज का समय और रंगमंच पर अपनी बातें रख रहें हैं।