रायगढ़/ भीषण गर्मी में यातायात पुलिस रायगढ़ के जवान लगातार शहर की ट्रैफ़िक व्यवस्था को सुधारने दिन रात जुटे हुए हैं। उनकी सेहत को देखते हुए गर्मी और धूप से बचाने के लिए लोगों ने पहल की, और उन्हें ओ आर एस के पैकेट और अन्य सामग्री वितरण किया गया।
वहीं गर्मी में पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य ख़राब ना हो इसलिए उन्हें ओ आर एस के पैकेट वितरित किए गए हैं साथ ही जे॰सी॰आई॰रायगढ़ एवं द्रोपती फ़ाउंडेशन ने पुलिसकर्मी को धूप और गर्मी से बचाने हेतु बड़ा छाता का भी वितरण किया है जिससे यातायात पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कुशलतापूर्वक कर सकें, और इसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया है।
इस साहसिक कदम से यातायात रायगढ़ के जवानो का हौंसला निश्चित तौर पर बढ़ा है एवं रायगढ़ के नागरिकों का पुलिसकर्मी के लिए स्नेह देखकर मन प्रफुल्लित है।