जगदलपुर, 13 जनवरी। बस्तर जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में बहिगांव के पास दो मोटरसायकलों की भिडंत में एक शिक्षक सहित दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के दुबे उमर गांव के निवासी एवं शासकीय कन्या हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षक प्रभूलाल नाग अपने पुत्र चंद्रप्रकाश नाग के साथ कल मोटरसायकल द्वारा सिदावण्ड से फरसगांव आ रहे थे। इसी दौरान बहिगांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसायकल ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रभुलाल और पंकज मंडावी की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल चंद्रप्रकाश को उपचार के लिए जगदलपुर मेडीकल कॉलेज भेजा गया है। मृतकों का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।