दंतेवाड़ा। बारसूर के सीआरपीएफ 195 बटालियन में किया गया मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत जवानों का रक्त जांच किया गया। मलेरिया जागरूकता का दिया गया संदेश । इस दौरान संचालक महामारी नियंत्रण डॉ सुभाष मिश्रा जिला मलेरिया अधिकारी अशोक पंचभाई जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह bmo गीदम डॉ गौतम एवम सीआरपीएफ के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे !
