कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
पूर्व क्रिकेट ऑल राउंडर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने ममता बनर्जी की अगुआई वाली कैबिनेट में खेल एवं युवा सेवा मंत्री के पद से आज इस्तीफा दे दिया। शुक्ला पार्टी के सबसे बड़े नेताओं में से एक शुभेंदु अधिकारी के नवंबर के अंतिम सप्ताह में परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद सुश्री बनर्जी के नेतृत्व वाला तृणमूल मंत्रालय छोड़ने वाले दूसरे मंत्री बन गये हैं।