बहराइच । गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक चुनाव के लिए आज बहराइच जिले में 72.62 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रोआब्जर्वर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ जोनल मजिस्ट्रेट मुस्तैद रहे। चुनाव के लिए जिले में सात मतदान केंद्र बनाए गए थे। तहसील सदर में 516 मतदाता पंजीकृत थे। यहां सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। इसके साथ ही नानपारा, कैसरगंज, महसी, मिहींपुरवा, रिसिया और पयागपुर में मतदान शुरू हुआ।
कोरोना महामारी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर चिकित्सकों की टीम पैरा मेडिकल स्टॉफ के साथ मुस्तैद नजर आई। सभी मतदाताओं को थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाईजेशन के बाद ही मतदान केंद्र में प्रवेश दिया गया।