2 साल में कांग्रेस की फेल सरकार ना हुई शराब बंधी, ना हुई सही समय में धान खरीदी, ना हुई भर्तियां - जनता कांग्रेस
जगदलपुर, 17 दिसंबर। आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी ने कांग्रेस भवन के समीप स्वामी विवेकानद स्कूल के सामने बैठ धरना देके मनाई काला दिवस वही बस्तर जिलाध्यक्ष एवं युवा अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा की कांग्रेस पार्टी भूपेश की सरकार 2 साल बेमिसाल का दावा कर जश्न मना रही है जबकि 2 साल में काँग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र के अनुरूप कोई भी काम नहीं किया, न शराबबंदी हुई, न युवाओं को मिला 2500 रु भत्ता, न नौकरी न नियमितीकरण, न बुजुर्गों को मिला 1500 रु पेंशन, धान खरीदी में अनियमितता, किसान कर रहे है आत्महत्या, फलफूल रहा है नशे का व्यापार, छत्तीसगढ़ बन गया अपराध का गढ़, न स्कूल बने न अस्पताल, कोरोना में चला गया सैकड़ों की जान, कुल मिलाकर काँग्रेस का लोक लुभवाना और आकर्षक जनघोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा और धोखा पत्र साबित हुआ। ऐसे में कैसे 2 साल बेमिसाल जनता के लिए हुवा हा कांग्रेस पार्टी के लिए जरूर 2 साल बेमिसाल हो सकता है लेकिन छत्तीसगढ़ के लिए 2 साल फेल का साल हुवा।
वही कार्यक्रम में उपस्थित बस्तर जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी, युवा संभागीय अध्यक्ष संतोष सिंह, शहर जिलासचिव तरुण सेन, अशोक कश्यप, राहुल शर्मा अन्य उपस्थित रहे।