दंतेवाड़ा। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले में पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत लगातार सुरक्षाबल को लगातार सफलताएं मिल रही है।
लोन वर्राटू अभियान के माध्यम से अभी तक 74 इनामी और समेत कुल 297 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। इसी क्रम में आज दो जनमिलिशिया सदस्य हूंगा कड़ामी (30), सुकलु कुंजामी (35) और एक संगम सदस्य गुंडरु कुंजाम (37) सभी निवासी किरंदुल ने भी नक्सलियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर किरन्दुल थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है। राज्य शासन की पुनर्वास नीति के तहत तीनों ही आत्मसमर्पित नक्सलियों को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।