सक्ती- कच्ची महुंआ शराब पीने का चलन गांव में अत्याधिक बढ़ चुका है शराबी शासकीय ठेको पर शहर की ओर न आकर गांव मे ही मिलने वाली शराब पीकर अपनी जीवन रेखा कम करने मे लगे हुए है।
गौरतलब है कि घरेलु झगड़ो से लेकर अन्य आर्थिक परेशानियों का मुख्य कारण शराब है थाना नगरदा अंतर्गत आने वाले ग्राम कचंदा में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की राजेन्द्र धोबी अपने घर के पास अवैध शराब बिक्री कर रहा है सूचना पर थाना नगरदा से आरक्षक क्र. 944,773,745,341 म. आर. 754 द्वारा मुखबीर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर रेड किया गया राजेन्द्र धोबी को रंगे हाथों शराब बिक्री करते पकड़ा गया पुलिस द्वारा शराब के संबंध मे धारा 91 जौ. फौ. का नोटिस दिया गया कि आपके पास शराब रखने , बिक्री करने , परिवहन करने एवं शराब बनाने के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज हो तो पेश करें , कोई कागजात पेश नही करने पर एक प्लास्टिक डिब्बा 20 लीटर में करीबन 18 लीटर कच्ची महुंआ शराब भरी हुई लगभग 1800 रूपये किमत को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस द्वारा आरोपी के विरूध्द छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 2015 की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया आरोपी को ज्युडिसियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया ।