भिलाई। रिसाली नगर निगम के स्थापना दिवस के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रिसाली नगर निगम के एल्डरमैन अनुप डे एवं विलास राव बोरकर के द्वारा सद्भावना दौड़ [मैराथन] एवं टग ऑफ वार [रस्साकशी] नामक खेल का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हमारे प्रदेश के गृहमंत्री एंव क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहु जी, जितेंद्र साहु जी, हर्ष साहु, मुकंद भाउ, चंन्द्रकांत कोरे , एल्डरमैन श्रीमती संगीता सिंह, प्रेम साहु , फकीर राम ठाकुर पधारे और सद्भावना दौड़ [मैराथन] को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम स्थल छोटा रावण मैदान से रवाना किया जो आयोजन स्थल से भिलाई इस्पात संयंत्र (बोरिया गेट) से वापस उसी मार्ग पर गुजरते हुए पुनः आयोजन स्थल पर समाप्त हुई।उक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भिलाई नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी व ट्रांसपोर्टर व्यवसायी इंन्द्रजीत सिंह , अनिल चौधरी , कुशाल भट्ट , संलाखन सिंह , निम्मी वाजपेयी एवं अन्य गणमान्य नागरिक पहुंचे और कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया तथा आयोजकों द्वारा किए जा रहे सफल आयोजन के लिए एल्डरमैन अनुप डे एवं विलास राव बोरकर को शुभकामनाएं दी।
