धमतरी ! छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में उस वक्त अफरातफरी मच गई जिस समय वहां एक शादी समारोह में बारातियों पर मधुमक्खियों ने जोरदार हमला बोल दिया।
मामला ग्राम डोकाल में बरातियों को मधुमक्खियों के झुंड ने डंक मारा। मधुमक्खियों के डंक से घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीजे की तेज आवाज से मधुमक्खियां बेकाबू हो गई। छह मई को नगरी ब्लाक के ग्राम डोकाल में पालवाड़ी से बरात आई हुई थी।
बरातियों को गांव के पंचायत भवन के पास ठहराया गया था। बरात का स्वागत कर विवाह स्थल तक ले जा रहे थे। बराती डीजे की धुन पर थिरक रहे थे। बीच-बीच में पटाखे भी फोड़ जा रहे थे। तेज आवाज और धुआं के कारण पेड़ के कई छत्तों की मधुमक्खियां बेकाबू हो गईं। एक साथ मधुमक्खियों ने बरातियों पर हमला कर दिया।