खरगोन . मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सनावद में गौवंश के अवयव पाए जाने पर 11 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
बड़वाह के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मान सिंह ठाकुर ने बताया कि सामाजिक संगठनों के पीयूष मंडलोई और जितेंद्र राठौर आदि के शिकायत आवेदन पर कल सनावद थाना पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 11 नामजद व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि सनावद के बाहरी इलाके में स्थित एक तालाब में अवयव पाये जाने के बाद संगठन के कार्यकर्ता और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा था। वहां अवयव जब्त कर मामले को जांच में लिया गया है।