सक्ती। पंचायत सचिव संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर 12 वे दिन हड़ताल जारी रहा। सचिव संघ द्वारा नियमितीकरण को लेकर जो हड़ताल किया जा रहा है 12 दिन इनके बीच छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे पहुच कर सचिव संघ द्वारा की जा रही मांग का समर्थन दिया। पंचायत सचिव ब्लॉक इकाई के व्दारा अपने मांगो को लेकर हड़ताल पर शासकीय कर्मचारी घोषित वेतनमान निर्धारण एवं नियमितीकरण की माँग को लेकर 12 वे दिन अनिश्चित कालीन हड़ताल धरने पर बैठें है,जिन्हें समर्थन देने सचिवो के धरना स्थल पहुंचकर उन्हें समर्थन दिया।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे प्रभारी विधानसभा शक्ति के अर्जुन राठौर ठंडा राम सिदार संतोष पटेल जितेश यादव अर्जुन राम साहू जे के द्वारा समर्थन देते हुए कहा की पंचायत सचिव संघ कि मांग का मै समर्थन करता हुँ, और जब तक इनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक इन्हे साथ दिया जाएगा कांग्रेस पर प्रहार करते हुऐ कहा की दो साल के कार्यकाल बीत जानें के बाद भी सचिवों के लिए जो वादे किए गए थे वादा पूरा नहि किया है, कांग्रेस द्वारा अपने घोषणा पत्र मे किये वादे को पूरा नहि कर पा रही है ! यह सरकार हटधर्मिता पर आ गईं है,और झूठ के सहारे पर खड़ी है !