धमतरी | पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों के खिलाफ युवा कांग्रेस विधानसभा धमतरी ने ने केंद्र सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन करते हुऐ कार को डोर से खींचा व जमकर नारेबाज़ी की |
आज महंगाई आसमान छू रही है
युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष उदितनारायण साहू ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोला. बीजेपी ने नारा दिया था 'बहुत हुई महंगाई की मार, अब चुनो मोदी सरकार. आज देश में महंगाई आसमान छू रही है पर केंद्र सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है.
महंगाई से जनता परेशान
प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष कृष्णा मरकाम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिसने जनता की कमर तोड़ दी है. पहले लोग कोरोना की मार से बाहर नहीं आ पा रहे है, ऊपर से लगातार बढ़ रही मंहगाई की मार सहने के लिए जनता विवश हो रही है. आज छत्त्तीसगढ़ की बात की जाए तो पेट्रोल 89.11 रुपये मिल रहा है और रसोई गैस का सिलेंडर 857 रुपये से अधिक में मिल रहा है, जिससे आम आदमी का जीना दुश्वार हो रखा है.
राष्ट्रपति के हस्ताक्षेप की मांग
वहीं, युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रपति को से बढ़ती महँगाई पर हस्तक्षेप के साथ की मांग की गई कि देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों को नियंत्रण करने के लिए राष्ट्रपति खुद हस्ताक्षेप करें, ताकि आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके |
कार्यक्रम में मनोज साहू पूर्व न पं अध्यक्ष ,ओंकार साहू ,पार्षद गजेन्द्र कुम्भकार,कविता साहू,तामेश्वरी प्रजापति,योगेश सांडिल्य,भीखम साहू, भुवन प्रजापति,कीर्ति बनपेला, चितेन्द्र साहू, राहुल साहू, ऋषभ ठाकुर ,युवराज देवांगन, गजेंद्र साहू, शुभम साहू,पंकज साहू, चैनसिंह राजेश महेश्वरी,इंदल साहू, उमेश साहू,होरीलाल कोसरिया सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे |