नारायणपुर पुलिस की उपलब्धियां पुस्तिका का विमोचन
नारायणपुर, 14 फरवरी। जिले में 27 फरवरी को आयोजित होने वाले अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2021 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। इस आयोजन को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टोरेट परिसर में धावक टी-शर्ट, वालेंटियर टी शर्ट और मैडल को लांच पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के स्टार प्रचारक दिनेश कुमार नाग की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर वनमंडलधिकारी श्री खुंटे जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं करूणा फाउडेंशन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
इसी कड़ी में पुलिस विभाग द्वारा तैयार की गयी नारायणपुर पुलिस की उपलब्धियां-विकास, विश्वास और सुरक्षा पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने इसका अवलोकन करते हुए कहा कि नारायणपुर पुलिस द्वारा जिले के विकास हेतु किये जा रहे ये सभी कार्य सराहनीय है।