पुसौर, 18 दिसंबर। पुसौर थाना प्रभारी गौरीशंकर दुबे के स्थानांतरण के बाद उनकी जगह कमान संभालने आये नए थाना प्रभारी के रूप में विजय पैकरा ने पदभार ग्रहण किया। इस पर ग्राम पंचायत कोतासुरा के युवा उनका स्वागत और बधाई देने के लिए थाना पुसौर पंहुचे। सभी ने उन्हें पुष्प गुच्छ के साथ बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।युवाओं ने सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी से उनको अवगत कराया।जिससे श्री पैकरा उनके समाजिक कार्यो से काफी प्रभावित हुए और थाना प्रभारी विजय पैकरा ने पुसौर क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं अपराध पर लगाम लगाने हेतु युवाओं से सहयोग की अपील की ।
इस अवसर पर कोतासूरा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि लोमश पटेल, भाजयुमो मंत्री दुर्गेश मालाकार, गोकुल साव, झसकेतन यादव, अमित वैष्णव, मुन्ना सिदार , खगेश्वर मालाकार फिरूलाल सिदार खुसिराम यादव एवं अन्य सहयोगी साथी गण शामिल थे।